गोवा में कोविड-19 के 52 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 16, 2021 20:52 IST2021-10-16T20:52:51+5:302021-10-16T20:52:51+5:30

गोवा में कोविड-19 के 52 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
पणजी, 16 अक्टूबर गोवा में कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को कुल मामले बढ़ कर 1,77,462 हो गए, वहीं तीन और लोगों की संक्रमण से मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,342 हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से 87 लोगों के उबरने के बाद अब तक 1,73,510 मरीज कोविड से उबर चुके हैं जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 610 है।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 4,188 नमूनों की जांच की गई है और इसत तरह गोवा में अभी तक कुल 14,19,312 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।