बिहार और झारखंड में आकाशीय बिजली का कहर, 51 लोगों की मौत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 25, 2019 07:44 AM2019-07-25T07:44:52+5:302019-07-25T07:44:52+5:30

बिहार में कहीं भारी और कहीं सामान्य बारिश भी हो रही है तो झारखंड के कई इलाकों में सूखे की स्थिति है. बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार की रात मारे गए सात लोगों में से एक महिला सहित चार लोगों की मौत गोह थाना क्षेत्र में हुई.

51 people people killed in Bihar and Jharkhand due to Lightning | बिहार और झारखंड में आकाशीय बिजली का कहर, 51 लोगों की मौत

बिहार और झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई।

Highlightsबिहार में जबरदस्त मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां किसानों के चेहरे पर खुशियां लौटाई।लेकिन कई लोगों के लिए मौत का कहर बनकर आई इस बारिश ने 16 लोगों की जान ले ली।

बाढ़ और सूखे से जूझ रहे बिहार और झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि इन लोगों की मौत मंगलवार की रात से लेकर अब तक बिजली गिरने की घटनाओं में हुई है. बिहार के औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण और भागलपुर जिलों में 39 लोगों की तथा झारखंड के जामताड़ा, रामगढ़ और पाकुड़ जिलों में 12 लोगों की जान चली गई.

बिहार में कहीं भारी और कहीं सामान्य बारिश भी हो रही है तो झारखंड के कई इलाकों में सूखे की स्थिति है. बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार की रात मारे गए सात लोगों में से एक महिला सहित चार लोगों की मौत गोह थाना क्षेत्र में हुई. जिले के रफीगंज और कासमा थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत हुई.

पूर्वी चंपारण में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटपडि़या गांव में 13 वर्षीय एक लड़की सहित दो लोगों की नींद में ही उस समय मौत हो गई जब उनके मकान की छत पर बिजली गिर पड़ी. गोविंदगंज और कोटवा थाना क्षेत्रों में आज सुबह बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.

भागलपुर जिले के सनोखर और अमदंडा में भी मंगलवार की रात कुछ लोगों की मौत हो गई. गैरआधिकारिक सूत्रों के अनुसार बारिश से प्रभावित राज्य में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि बिहार में बुधवार को 28.9 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 221 प्रतिशत अधिक है.

झारखंड में गई 10 लोगों की जान झारखंड में जामताड़ा जिले के कुसमाहपहाड़ी ब्लॉक में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई . ये सभी लोग पास के एक तालाब में नहाकर लौट रहे थे कि तभी बारिश शुरू हो गई. वे एक पुल के नीचे खड़े हो गए और आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. रामगढ़ जिले के चिकोर गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा और हिरनपुर में खेतों में काम कर रहीं दो महिलाओं और एक वृद्धा की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.

Web Title: 51 people people killed in Bihar and Jharkhand due to Lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे