आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 503 नए मामले
By भाषा | Updated: October 12, 2021 18:31 IST2021-10-12T18:31:17+5:302021-10-12T18:31:17+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 503 नए मामले
अमरावती, 12 अक्टूबर आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 503 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 6,932 रह गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य में 817 लोग ठीक हो गए तथा 12 और रोगियों की मौत हो गई।
अब तक संक्रमण के 20,58,065 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 से 14,268 मरीजों की मौत हो चुकी है और 20,36,065 लोग बीमारी से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।