गुजरात में कोविड-19 के 5,011 नए मामले, 49 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: April 10, 2021 11:53 PM2021-04-10T23:53:33+5:302021-04-10T23:53:33+5:30

5,011 new cases of Kovid-19 in Gujarat, 49 patients died | गुजरात में कोविड-19 के 5,011 नए मामले, 49 मरीजों की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 5,011 नए मामले, 49 मरीजों की मौत

अहमदाबाद, 10 अप्रैल गुजरात में पहली बार कोविड-19 के 5,000 से ज्यादा नए मामले शनिवार को सामने आए और संक्रमण की वजह से 49 मरीजों की मौत हो गई, जो कि पिछले साल मई में एक दिन में सबसे ज्यादा मरनेवाले मरीजों की संख्या के बराबर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में 5,011 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,026 हो गई। वहीं अब तक 4,746 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां अब 25,129 मरीजों का उपचार चल रहा है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 103 नए मामले सामने आए हैं और यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,985 हो गई।

अब तक 3,639 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 344 मरीजों का उपचार चल रहा है और संक्रमण की वजह से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5,011 new cases of Kovid-19 in Gujarat, 49 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे