जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 501 नये मामले, 12 संक्रमितों की मौत
By भाषा | Updated: December 5, 2020 20:09 IST2020-12-05T20:09:42+5:302020-12-05T20:09:42+5:30

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 501 नये मामले, 12 संक्रमितों की मौत
श्रीनगर, पांच दिसंबर जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 501 नये मामले सामने आये, जिसके बाद शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ कर 1,12,757 हो गयी जबकि महामारी से 12 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1,742 पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में से 267 जम्मू संभाग से जबकि 234 श्रीनगर संभाग से आए हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 147 मामले जम्मू जिले से जबकि 92 मामले श्रीनगर जिले से आये हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि संघ शासित क्षेत्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,009 है। इस दौरान जम्मू कश्मीर में 469 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए, जिससे अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,06,006 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि मरने वाले 12 लोगों में से जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में छह-छह लोगों की मौत हुयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।