राजस्थान में खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत की छूट अब 30 जनवरी तक
By भाषा | Updated: December 28, 2021 19:28 IST2021-12-28T19:28:03+5:302021-12-28T19:28:03+5:30

राजस्थान में खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत की छूट अब 30 जनवरी तक
जयपुर, 28 दिसंबर राजस्थान सरकार ने राज्य में गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से खादी उत्पादों पर दी जा रही 50 प्रतिशत की छूट को शहीद दिवस (30 जनवरी) तक बढ़ाने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘प्रदेश में गांधी जयंती (2 अक्टूबर 2021) से खादी उत्पादों पर दी जा रही 50% छूट को शहीद दिवस (30 जनवरी 2022) तक बढ़ाने का फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे खादी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा एवं खादी का काम करने वाले शिल्पकारों, बुनकरों एवं अन्य कर्मियों को भी संबल मिलेगा। खादी पर 50% छूट देने वाला राजस्थान संभवतः एकमात्र राज्य है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं युवाओं से विशेष अपील करता हूं कि एक बार अपने नजदीकी खादी भंडार में जाकर देखें। खादी के उत्पादों की गुणवत्ता एवं इनका अनुभव लेकर आप स्वयं को खादी अपनाने से नहीं रोक पाएंगे। खादी आपको भारत के इतिहास एवं संस्कृति से मजबूती से जोड़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।