देश में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों का 4.95 प्रतिशत : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: November 19, 2020 18:15 IST2020-11-19T18:15:24+5:302020-11-19T18:15:24+5:30

4.95% of total cases of under-treated patients in the country: Ministry of Health | देश में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों का 4.95 प्रतिशत : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों का 4.95 प्रतिशत : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 19 नवंबर देश में कोविड-19 से 48,493 और लोगों के स्वस्थ हो जाने से बृहस्पतिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों के पांच प्रतिशत से कम हो गयी। पिछले 47 दिनों से संक्रमण के नए मामलों की तुलना में रोज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 83,83,602 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही ठीक होने की दर सुधरकर 93.58 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में संक्रमण के 4,43,303 मामले हैं जो कि कोविड-19 के कुल मामलों का महज 4.95 प्रतिशत है।

स्वस्थ होने वालों में 77.27 प्रतिशत मरीज 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के थे । केरल में एक ही दिन में 7066 लोग ठीक हो गए। दिल्ली में 6901 लोग और महाराष्ट्र में 6608 लोग स्वस्थ हो गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के 45,576 नए मामले आने से भारत में संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 89.58 लाख हो गयी। संक्रमण के कारण 585 और लोगों के दम तोड़ने के साथ मृतकों की संख्या 1,31,578 हो गयी।

कोविड-19 के 77.28 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आए। दिल्ली में 24 घंटे में 7486 मामले आए। केरल में 6419 और महाराष्ट्र में 5011 नए मामले आए।

मंत्रालय के मुताबिक कुल 585 मौत में से 79.49 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आए। दिल्ली में 131 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में 100 और पश्चिम बंगाल में 54 और मरीजों की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4.95% of total cases of under-treated patients in the country: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे