उत्तराखंड में कोविड से 49 मौतें, 4339 नए मामले

By भाषा | Published: April 23, 2021 09:27 PM2021-04-23T21:27:46+5:302021-04-23T21:27:46+5:30

49 deaths due to Kovid in Uttarakhand, 4339 new cases | उत्तराखंड में कोविड से 49 मौतें, 4339 नए मामले

उत्तराखंड में कोविड से 49 मौतें, 4339 नए मामले

देहरादून, 23 अप्रैल उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड ने 49 मरीजों की जान ले ली जबकि एक बार फिर 4000 से ज्यादा अन्य मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई।

यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 49 में से 34 मरीजों ने देहरादून जिले के विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ा जबकि 10 अन्य की मृत्यु नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित अस्पतालों में हुई। दो अन्य ने हरिद्वार के रूड़की में तथा एक-एक मरीज ने उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर, पौड़ी जिले के श्रीनगर बेस अस्पताल तथा चमोली जिले में अंतिम सांस ली।

इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2021 हो गई।

प्रदेश भर में शुक्रवार को 4339 मरीजों में कोविड 19 की पुष्टि हुई जिसे मिलाकर अब तक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 142349 हो गई है।

इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश में 4807 मामले दर्ज किए गए थे।

प्रदेश में सर्वाधिक 1605 कोविड मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 1115, नैनीताल में 818, उधम सिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी में 243, चंपावत में 187, चमोली में 184 और अल्मोड़ा में 131 मरीज सामने आए।

प्रदेश में 29949 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 107450 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 49 deaths due to Kovid in Uttarakhand, 4339 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे