फ्लैट देने के नाम पर 48 लाख की ठगी

By भाषा | Published: November 19, 2020 01:04 PM2020-11-19T13:04:23+5:302020-11-19T13:04:23+5:30

48 lakh fraud in the name of giving flat | फ्लैट देने के नाम पर 48 लाख की ठगी

फ्लैट देने के नाम पर 48 लाख की ठगी

नोएडा, 19 नवंर उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र के थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराते हुये आरोप लगाया है कि गुरुग्राम में फ्लैट देने के नाम पर उनलोगों ने उससे 48 लाख रुपये ठग लिये। यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है ।

पुलिस ने बताया कि निशांत पांडे ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि संजय यादव, संजय चक्रवर्ती एवं जतिन खुराना नामक तीन लोगों ने उन्हें गुरुग्राम में फ्लैट देने के नाम पर उनसे 48 लाख रुपया ले लिया।

उनका आरोप है कि इन लोगों ने फ्लैट उनके नाम पर ट्रांसफर नहीं किया, ना ही उनके रुपये वापस कर रहे हैं।

पीड़ित के अनुसार जब वह पैसे की मांग कर रहे हैं, तो ये लोग उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 48 lakh fraud in the name of giving flat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे