देहरादून, 25 दिसंबर उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 468 नए मामले सामने आए, जबकि पांच संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 468 नये मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 88,844 हो गयी है। नये मामलों में, सर्वाधिक 160 मामले देहरादून जिले में सामने आए, जबकि नैनीताल में 110, पिथौरागढ में 52, उत्तरकाशी में 24 और टिहरी गढवाल व उधमसिंह नगर में 23—23 मामले सामने आए।
शुक्रवार को प्रदेश में पांच और कोविड मरीजों की मौत हो गई। महामारी से अब तक प्रदेश में 1463 मरीज जान गंवा चुके हैं ।
प्रदेश में शुक्रवार को 271 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।