ओडिशा में कोविड-19 के 461 नए मामले

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:27 IST2021-04-02T15:27:44+5:302021-04-02T15:27:44+5:30

461 new cases of Kovid-19 in Odisha | ओडिशा में कोविड-19 के 461 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 461 नए मामले

भुवनेश्वर, दो अप्रैल ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 461 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,41,772 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले राज्य के 30 में से 24 जिलों में सामने आए। इनमें से 272 पृथकवास केन्द्रों में मिले जबकि अन्य संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि नुआपाड़ा जिले में सबसे ज्यादा 86, खुर्दा में 69 ,सुंदरगढ़ में 62 और कालाहांडी में 36 नए मामले सामने आए।

राज्य में 30 मार्च से संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 1,921 बनी है। राज्य में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 53 लोगों की मौत अन्य बीमारियों से ग्रसित होने के कारण हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 2,586 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,37,212 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस साल शुक्रवार को पहली बार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2500 के पार गई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 91.03 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और अपनी बारी आने पर टीका लगवाने का आग्रह किया है।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने ‘गुड फ्राइडे’ के मद्देनजर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा दिए। गिरजाघरों में प्रार्थना के समय 50 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक है।

नगर निगम ने बुजुर्गों और बच्चों से ऐसे समारोह में शामिल ना होने की अपील भी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 461 new cases of Kovid-19 in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे