Pulses Scam: कांग्रेस का बड़ा आरोप - साल 2018 से 2022 के बीच मोदी सरकार में हुआ 4600 करोड़ का दाल घोटाला

By रुस्तम राणा | Published: April 29, 2022 06:37 PM2022-04-29T18:37:26+5:302022-04-29T18:37:26+5:30

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने साल 2018 में गरीबों और सशस्त्र बलों को "कुछ बड़े मिल मालिकों को लाभ पहुंचाने" के लिए 4,600 करोड़ की दाल उपलब्ध कराने की योजना के तहत नीलामी के नियमों को बदल दिया।

4600 crore pulses scam of modi government alleges congress | Pulses Scam: कांग्रेस का बड़ा आरोप - साल 2018 से 2022 के बीच मोदी सरकार में हुआ 4600 करोड़ का दाल घोटाला

Pulses Scam: कांग्रेस का बड़ा आरोप - साल 2018 से 2022 के बीच मोदी सरकार में हुआ 4600 करोड़ का दाल घोटाला

Highlightsकांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सीएजी रिपोर्ट का दिया हवालाकहा- कुछ बड़े मिल मालिकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया घोटाला

नई दिल्ली: विपक्षी दल कांग्रेस ने मोदी सरकार के दौरान 4 हजार करोड़ से अधिक रुपये के दाल घोटाला होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से साल 2018 से 2022 के बीच 4600 करोड़ का दाल घोटाला हुआ है। कांग्रेस के मुताबिक यह घोटाला नाफेड (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd) से संबंधित है। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएजी रिपोर्ट का दिया हवाला

उन्होंने कहा कि सरकार ने साल 2018 में गरीबों और सशस्त्र बलों को "कुछ बड़े मिल मालिकों को लाभ पहुंचाने" के लिए 4,600 करोड़ की दाल उपलब्ध कराने की योजना के तहत नीलामी के नियमों को बदल दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया किस केंद्र सरकार के द्वारा मामलू बदलाव की वजह से यह घोटाला संभव हो सका।  

कांग्रेस का दावा मोदी सरकार का यह बड़ा घोटाला

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मोदी सरकार का यह एक "बड़ा घोटाला" है।  एक संवाददाता सम्मेलन में, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दावा किया कि सीएजी ने पाया है कि कैसे नाफेड ने बड़े मिल मालिकों को पारंपरिक नीलामी नियमों को फिर से लिखे जाने के साथ गरीबों के लिए टन दालों का "धोखा" देने की अनुमति दी। 

कोविड को बताया घोटाले को उजागर करने की वजह

उन्होंने कहा, यहां एक सरकार है जो खाद्य उत्पादों के साथ धोखा कर रही है और बदमाशों को दाल के रूप में कुछ का शोषण करने की अनुमति दे रही है। हमें कोविड को धन्यवाद देना होगा क्योंकि यह घोटाला इतनी आसानी से उजागर नहीं हो सकता था। सिंघवी ने आरोप लगाया, "कोविड के साथ, मुफ्त या कम लागत पर दाल बांटने के बारे में सोचा गया और इसने इस घोटाले का खुलासा किया।" 

Web Title: 4600 crore pulses scam of modi government alleges congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे