अहमदाबाद, 22 जनवरी गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में जहां संक्रमण के 451 नए मामले आए हैं वहीं 700 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौटे हैं।
शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,374 हो गई है।
राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से 2,58,264 लोग संक्रमित हुए हैं। नए मामले 451 हैं, 4,374 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, 2,48,650 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 5,240 लोगों का कोविड-19 का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।