बुलंदशहर में एक ट्रक से 447 पेटी अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 1, 2021 15:54 IST2021-02-01T15:54:46+5:302021-02-01T15:54:46+5:30

बुलंदशहर में एक ट्रक से 447 पेटी अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
बुलन्दशहर, एक फरवरी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में गुलावठी थाने की पुलिस ने सोमवार सुबह दो कथित शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही करीब 25 लाख रुपये कीमत की 447 पेटी शराब जब्त की।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि गुलावठी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में हरियाणा से शराब की तस्करी कर हापुड़-बुलंदशहर मार्ग से बिहार ले जाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हापुड़ की ओर से आ रहे ट्रक को रोककर उसमें बैठे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक में 447 पेटी हरियाण निर्मित शराब बरामद हुई , जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जाती है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चुन्नु और गनेशीराम मुजफ्फरपुर (बिहार) के रहने वाले हैं और चंडीगढ़ से शराब की पेटी लेकर बिहार जा रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।