लखनऊ, 18 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर उनका सशक्तीकरण करने में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में ‘उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ के 97,663 स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों को 445.92 करोड़ रुपये की पूंजीकरण धनराशि का ऑनलाइन अंतरण (ट्रांसफर) किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग की पुस्तिका ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान’ का विमोचन भी किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।