चेन्नई, 23 फरवरी तमिलनाडु में कोविड-19 के 442 नये मामले सामने आये और छह और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,49,166 और मृतक संख्या बढ़कर 12,472 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दी।
विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान 453 और मरीज संक्रमण से ठीक हुए जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,32,620 हो गई। वहीं उपचारधीन मामलों की संख्या राज्य में 4,074 है।
चेन्नई में सबसे अधिक 148 नये मामले सामने आये जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 2,34,652 हो गए।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 1,72,22,248 हो गई है। इनमें से 51,301 जांच मंगलवार को की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।