कर्नाटक में कोविड-19 के 4,373 नए मामले

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:40 IST2021-04-03T19:40:22+5:302021-04-03T19:40:22+5:30

4,373 new cases of Kovid-19 in Karnataka | कर्नाटक में कोविड-19 के 4,373 नए मामले

कर्नाटक में कोविड-19 के 4,373 नए मामले

बेंगलुरु, तीन अप्रैल कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 4,373 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10.10 लाख और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,610 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि दिन में संक्रमण मुक्त होने के बाद 1,959 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि शनिवार को सामने आए कुल 4,373 नए मामलों में से 3,002 मामले अकेले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से सामने आए हैं। राज्य में अब तक संक्रमण के 10,10,602 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 12,610 लोगों की मौत हो चुकी है और 9,61,359 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 36,614 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 36,287 मरीजों की हालत स्थिर है।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बेंगलुरु (शहरी) और मैसुरु में छह-छह लोगों की मौत हुई। वहीं, हासन में तीन, मांड्या में दो, कलबुर्गी में एक और तुमकुरु में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,373 new cases of Kovid-19 in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे