पंजाब में ब्लैक फंगस से 43 लोगों की मृत्यु हुई : मंत्री

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:42 IST2021-06-02T22:42:58+5:302021-06-02T22:42:58+5:30

43 people died of black fungus in Punjab: Minister | पंजाब में ब्लैक फंगस से 43 लोगों की मृत्यु हुई : मंत्री

पंजाब में ब्लैक फंगस से 43 लोगों की मृत्यु हुई : मंत्री

चंडीगढ़, दो जून पंजाब में म्यूकोरमाइकोसिस से अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को दी। म्यूकोरमाइकोसिस को आम बोलचाल की भाषा में ब्लैक फंगस कहा जाता है।

सिद्धू ने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 300 मामले आए हैं जिनमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 234 का अब भी इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस के जो 300 मामले आए हैं उनमें से 259 मरीज पंजाब के हैं जबकि 41 अन्य राज्यों के हैं।

मंत्री ने बताया कि म्यूकोरमाइकोसिस के 25 प्रतिशत मरीजों की उम्र 18 से 45 के बीच है, जबकि 38 प्रतिशत मरीज 45 से 60 साल के बीच के हैं। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस से संक्रमित 36 प्रतिशत मरीजों की उम्र 60 साल से अधिक है।

सिद्धू ने बताया कि म्यूकोरमाइकोसिस के 80 प्रतिशत मामले कोविड-19 मरीजों के हैं जिनमें से 87 प्रतिशत मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त हैं।

वहीं, 32 प्रतिशत मरीज कमजोर प्रतिरक्षण क्षमता की वजह से संक्रमित हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 43 people died of black fungus in Punjab: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे