नोएडा में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: March 27, 2021 01:32 PM2021-03-27T13:32:43+5:302021-03-27T13:32:43+5:30

42 new cases of Kovid-19 were reported in Noida. | नोएडा में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए

नोएडा में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए

नोएडा, 27 मार्च उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोविड-19 के 42 नए मामले आए, जो इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 42 मरीज पाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 15 और मरीज उपचार के दौरान ठीक हो गए, जिन्हें 24 घंटे के अंदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 230 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 25,630 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 25,951 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 42 new cases of Kovid-19 were reported in Noida.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे