आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नए मामले, छह और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 26, 2021 19:48 IST2021-10-26T19:48:42+5:302021-10-26T19:48:42+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नए मामले, छह और मरीजों की मौत
अमरावती, 26 अक्टूबर आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,64,287 हो गई। वहीं, कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 14,356 पर पहुंच गई।
राज्य में 20,45,276 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वर्तमान में 4,655 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में चित्तूर में 93 और कृष्णा में 76 नए मामले सामने आए।
सरकार की ओर से ट्वीट किया गया, “आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित हुए 99 प्रतिशत से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच हजार से कम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।