महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4130 नए मामले, 64 की मौत

By भाषा | Updated: September 4, 2021 21:39 IST2021-09-04T21:39:00+5:302021-09-04T21:39:00+5:30

4130 new cases of corona virus in maharashtra, 64 died | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4130 नए मामले, 64 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4130 नए मामले, 64 की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 4,130 नए मरीज मिले और 64 संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले 64,82,117 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,37,707 पहुंच गई है। आज 2506 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा 62,88,851 पर पहुंच गया है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 52,025 रह गई है। हिंगोली के साथ-साथ चंद्रपुर, नांदेड़, अकोला और नागपुर जिलों के ग्रामीण हिस्सों और परभणी, जलगांव व धुले की महानगरपालिकाओं में कोविड-19 के मामले नहीं मिले हैं। अहमदनगर जिले में सबसे अधिक 730 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पुणे के ग्रामीण हिस्सों से 506 मरीज मिले हैं। राज्य के आठ क्षेत्रों में से, पुणे क्षेत्र में सबसे अधिक 1,560 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद मुंबई क्षेत्र में 951 मरीज मिले हैं।नासिक क्षेत्र में 857, कोल्हापुर क्षेत्र में 547, लातूर क्षेत्र में 146, औरंगाबाद क्षेत्र में 24, अकोला क्षेत्र में 27 और नागपुर क्षेत्र में 18 नए मामले दर्ज किए गए।मुंबई शहर में 413 नए मामले आए हैं और चार की मौत हुई है जबकि पुणे शहर में 218 मामले मिले हैं और किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। पुणे जिले में सबसे ज्यादा 15,469 इलाजरत मरीज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4130 new cases of corona virus in maharashtra, 64 died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे