गुजरात में कोविड-19 के 41 नए मामले

By भाषा | Updated: July 14, 2021 22:14 IST2021-07-14T22:14:20+5:302021-07-14T22:14:20+5:30

41 new cases of Kovid-19 in Gujarat | गुजरात में कोविड-19 के 41 नए मामले

गुजरात में कोविड-19 के 41 नए मामले

अहमदाबाद, 14 जुलाई गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 41 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,24,346 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,074 बनी हुई है। संक्रमण मुक्त हुए 71 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी जिससे अब तक कुल 8,13,583 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में ठीक होने की दर 98.69 प्रतिशत है और 689 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य के 33 में से केवल 15 जिलों से संक्रमण के मामले आए। अहमदाबाद से सबसे ज्यादा नौ मामले आए।

केंद्रशासित क्षेत्र दादरा नगर हवेली, दमन और दीव में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले आने से संक्रमितों की संख्या 10,563 हो गयी। अब तक चार मरीजों की मौत हुई है और 10,537 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 22 मरीजों का उपचार चल रहा है।

गुजरात में ‘ममता दिवस’ मनाए जाने के कारण कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। सरकार ने बुधवार को ‘ममता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है और इस दौरान पूरा ध्यान गर्भवती महिलाओं, बच्चों और नवजात शिशुओं के लिए चल रहे सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम पर होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 41 new cases of Kovid-19 in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे