जलुपाईगुड़ी, 25 जनवरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक व्यक्ति के पास से 40 किलोग्राम गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कर्मियों ने त्रिपुरा से बिहार जा रही एक गाड़ी को जुलपाईगुड़ी शहर में रविवार रात को रोका और गाड़ी में से पांच लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।