नई दिल्ली, 25 मई: 26 मई 2018 को मोदी सरकार के चार साल पूरे हो जाएंगे। प्रचंड बहुमत और अच्छे दिन का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार के कार्यकाल का क्लाइमेक्स अब नजदीक आ चुका है। बीजेपी अपने दावे में कितना सफल हो पाई है इसका जवाब तो जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में देगी। लेकिन मोदी सरकार के चार साल पूरे होने वाले हैं और सोशल मीडिया पर देश की जनता जैसा आक्रोश दिखा रही है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि 2019 की राह मोदी सरकारी के लिए काफी कठिन होने वाली है।
ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आज #4SaalDeshBehaal और #BasEkAurSaal ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ कांग्रेस ने एक बाद एक कई ट्वीट किए हैं।
पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी की संपत्ति में 42% का इजाफा, जानें उनके बाकी मंत्रियों का हाल
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''सिर्फ कागजों पर ही 'स्मार्ट सिटी' की सूची साल दर साल बढ़ती रही, हकीक़त में हालात बदतर होते रहे #4SaalDeshBehaal #BasEkAurSaal''
इस ट्वीट में लिखा, ''चार साल पहले चुनाव के समय झूठे वादे किये, अब विकास के झूठे दावे कर रही मोदी सरकार; देश को मंदी और महंगाई के दलदल में धकेलने वाली दिशाहीन सरकार लोगों से कर रही विश्वासघात।''
कांग्रेस के देश की जनता भी मोदी सरकार से काफी नाराज दिख रही है। लोगों ने हैशटैग के माध्यम से मोदी सरकार के किए सारे वादों को झूठा बताया है। लोगों का कहना है कि मोदी सरकार ने देश की जनता से खोखले वादे किए, जो जमीनी हकीकत पर नहीं दिखें। वहीं कुछ लोग इस हैशटैग के साथ फनी कमेंट भी कर रहे हैं। ट्विटर के एक यूर्जस ने लिखा, ''ई मँहगाई ई बेकारी, नफ़रत कै फ़ैली बीमारी दुखी रहै जनता बेचारी, बिकी जात बा लोटा-थारी। जियौ बहादुर भगवा धारी।''