मोदी सरकार की चौथी सालगिरह पर UP CM योगी ने दी बधाई, कहा- मोदी के नेतृत्व में सुपर पावर बनेगा भारत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 26, 2018 06:51 PM2018-05-26T18:51:07+5:302018-05-26T18:51:07+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अब सुपर पावर बनेगा।

4 year of NDA, Yogi Adityanath, Narendra Modi, BJP, uttar pradesh | मोदी सरकार की चौथी सालगिरह पर UP CM योगी ने दी बधाई, कहा- मोदी के नेतृत्व में सुपर पावर बनेगा भारत

मोदी सरकार की चौथी सालगिरह पर UP CM योगी ने दी बधाई, कहा- मोदी के नेतृत्व में सुपर पावर बनेगा भारत

लखनऊ, 26 मई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के चार वर्ष भारत के 'नव उत्कर्ष' का कार्यकाल रहे है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब दुनिया की म​हाशक्ति बनेगा। योगी ने केन्द्र की मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ केन्द्र सरकार के मंत्रियों को बधाई दी।

योगी ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अब सुपर पावर बनेगा।'उन्होंने केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, 'मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की राह पर है।' उन्होंने कहा कि 'सबका साथ सबका विकास' के साथ केंद्र की सरकार ने काम किया है। हर तबके तक केंद्र की सरकार पहुंची है। चार साल भारत के नव उत्कर्ष का कार्यकाल है।

योगी ने कहा कि कांग्रेस को अभी से 2019 में अगली हार की तैयारी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से चार वर्ष पूर्व जब नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब अविश्वास का माहौल था। सीमाएं असुरक्षित थीं, नौजवान हताश थे और किसान परेशान थे। कांग्रेस ने देश को छिन्न भिन्न कर दिया था। तब मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश की जनता के लिए समर्पित होगी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के साथ ढांचागत नीतियों पर भी काम किया। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और केंद्र सरकार की योजनाओं से उत्तर प्रदेश का भी बहुत विकास हुआ है। 

Web Title: 4 year of NDA, Yogi Adityanath, Narendra Modi, BJP, uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे