बिहार के नालंदा में ट्रक से टक्कर में एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, काल के गाल में समा गए इलाज कराने जा रहे 4 लोग

By एस पी सिन्हा | Updated: September 7, 2020 18:10 IST2020-09-07T18:02:50+5:302020-09-07T18:10:01+5:30

हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुर्घटना के घायलों के अनुसार एंबुलेंस चालक नशे में तेजी व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था.

4 people going to get treatment in ambulance, 4 injured in a collision with a truck in Nalanda, Bihar | बिहार के नालंदा में ट्रक से टक्कर में एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, काल के गाल में समा गए इलाज कराने जा रहे 4 लोग

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsएंबुलेंस चालक मरीज को पटना ले जा रहा था कि इसी दौरान चंडी थाना इलाके के गौढ़ापर गांव के समीप घटना घटी.इससे एंबुलेंस पर सवार घायल मरीज शोभा देवी उसके पति वीरू पासवान, सुदामा पासवान और आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.इस हादसे में एम्बुलेंस पर सवार बालेश्वर पासवान, सरिता देवी और संसार देवी जख्मी हो गई.

पटना: बिहार के नालंदा में दर्दनाक हादसा हुआ है. एक घायल महिला को अस्‍पताल ले जा रही एबुलेंस सडक पर ट्रक से टकरा गई. टक्‍कर में एंबुलेंस के परखच्‍चे उड़ गए. घटना जिले के चंडी थाना इलाके के गौढ़ापर में खडी ट्रक में एंबुलेंस की जबर्दस्त टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई.

हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुर्घटना के घायलों के अनुसार एंबुलेंस चालक नशे में तेजी व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. इसे लेकर उसे आगाह भी किया गया था, लेकिन वह नहीं माना.

घटना के बारे में बताया जाता है कि नगर थाना इलाके के चैनपुरा गांव निवासी वीरू पासवान की पत्नी शोभा देवी रविवार की देर रात छत से गिर गई थी. जिसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया था.

जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे विम्स रेफर किया गया.  एंबुलेंस चालक मरीज को विम्स ना ले जाकर पटना ले जा रहा था कि इसी दौरान चंडी थाना इलाके के गौढापर गांव के समीप उसने लापरवाही से खडे ट्रक में टक्कर मार दी.

इससे एंबुलेंस पर सवार घायल मरीज शोभा देवी उसके पति वीरू पासवान, सुदामा पासवान और आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एम्बुलेंस पर सवार बालेश्वर पासवान, सरिता देवी और संसार देवी जख्मी हो गई.

घायल लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस चालक नशे की हालत में था और तेजी से गाडी चला रहा था. जिस कारण यह घटना घटी. घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाई. घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

Web Title: 4 people going to get treatment in ambulance, 4 injured in a collision with a truck in Nalanda, Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे