Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर लगाम! बीते 24 घंटे में 4000 से कम नए केस- 9427 लोग हुए ठीक
By भाषा | Updated: May 19, 2021 19:34 IST2021-05-19T19:09:08+5:302021-05-19T19:34:59+5:30
दिल्ली में अबतक इस महामारी के 14,06,719 मामले आये हैं तथा 22,346 लोगों ने इस वायरस के चलते जान गंवायी है।

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 के 3,846 नए मामले सामने आए, जो पांच अप्रैल के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस अवधि में संक्रमण से 235 और लोगों की मौत हुई। वहीं, संक्रमण दर भी गिरावट के साथ 5.78 प्रतिशत हो गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब यहां कोविड-19 के नये मामले 5000 से कम रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से नये मामले एवं संक्रमण दर घटने के साथ दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति सुधर रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने इसका श्रेय लॉकडाउन को दिया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में सराहनीय तरीके से स्थिति में सुधार आ रहा है लेकिन ‘‘ हमारा लक्ष्य नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर को दो प्रतिशत तक लाना होना चाहिए। ’’ सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दर अभी 5.78 प्रतिशत है, जो छह अप्रैल के बाद से सबसे कम है। छह अप्रैल को नमूनों के संक्रमित आने की दर 4.9 प्रतिशत थी । संक्रमण के दैनिक नए मामले भी पांच अप्रैल के बाद सबसे कम हैं, तब कोविड-19 के 3,548 मामले सामने आए थे।
नए मामले कम होने का एक कारण यह भी है, कि मंगलवार को 66,573 नमूनों की ही कोविड-19 संबंधी जांच की गई।दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 4482, सोमवार को 4,524 , रविवार को 6,456, शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506, बृहस्पतिवार को 10,489 और पिछले बुधवार को 13,287 नये मामले सामने आये थे। इसी प्रकार यहां मंगलवार को संक्रमणदर 6.89 फीसद , सोमवार को 8.42 , रविवार को 10.40 , शनिवार को 11.32, शुक्रवार को 12.4 , बृहस्पतिवार को 14.24 और पिछले बुधवार को 17 फीसद थी। शहर में 22 अप्रैल को सबसे अधिक 36.2 फीसद संक्रमण दर थी।
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से 265,सोमवार को 340 , रविवार को 262, शनिवार को 337, शुक्रवार को 289, बृहस्पतिवार को 308 और पिछले बुधवार को 300 मरीजों की मौत हुई। सबसे अधिक 448 मरीजों ने तीन मई को जान गंवायी।स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9,427 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। फिलहाल यहां 45,047 मरीज उपचाररत हैं तथा उनमें से 27,112 घरों में पृथक-वास में है।