कर्नाटक में कोविड-19 के 383 नए मामले आए, चार और मौतें हुईं
By भाषा | Updated: February 23, 2021 22:28 IST2021-02-23T22:28:42+5:302021-02-23T22:28:42+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 383 नए मामले आए, चार और मौतें हुईं
बेंगलुरु, 23 फरवरी कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 383 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,48,849 हो गए और बीमारी से चार और मौतें होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 12,303 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि दिन में 378 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 9,30,465 तक पहुंच गई।
इसमें कहा गया कि राज्य में अब 6,062 मरीजों का इलाच चल रहा है।
बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 1,84,31,322 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।