पंजाब में कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:49 IST2021-11-18T22:49:30+5:302021-11-18T22:49:30+5:30

पंजाब में कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत
चंडीगढ़, 18 नवंबर पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के मुताबिक इन नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,02,906 हो गई। इसमें कहा गया कि फहेतगढ़ साहिब जिले में एक मरीज की मौत के बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16,577 हो गया।
बुलेटिन के मुताबिक जालंधर में 11, बठिंडा में छह और पठानकोट में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए। प्रदेश में फिलहाल 308 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसमें बताया गया कि 35 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद महामारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,86,021 हो गई है।
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,394 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।