राजस्थान में 371 और पक्षियों की मौत, 15 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित

By भाषा | Updated: January 11, 2021 22:13 IST2021-01-11T22:13:20+5:302021-01-11T22:13:20+5:30

371 more birds killed in Rajasthan, 15 districts affected by bird flu | राजस्थान में 371 और पक्षियों की मौत, 15 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित

राजस्थान में 371 और पक्षियों की मौत, 15 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित

जयपुर, 11 जनवरी राजस्थान में सोमवार को 371 और पक्षियों की मौत हो गई। राज्य के 15 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित है।

पशुपालन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में सोमवार को 371 और पक्षियों की मौत होने से राज्य में अब तक पक्षियों के मौत का आंकडा 3321 पहुंच गया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जयपुर चिड़ियाघर में तीन बतखों और एक ब्लैक स्टॉर्क के मृत पाये जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर जयपुर चिडियाघर के पक्षियों के खंड को बंद कर दिया गया है।

सीकर, भीलवाडा, और चूरू से लिये गये नमूनों की जांच परिणाम नेगेटिव पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के 25 जिलों से 235 नमूनों को जांच के लिये भेजा गया है।

26 दिसम्बर से सोमवार तक मृत 3321 पक्षियों में अधिकांश कौए (2551), मौर (189), कबूतर (190) और अन्य 391 पक्षी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 371 more birds killed in Rajasthan, 15 districts affected by bird flu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे