तेलंगाना पहुंची ‘कोविशील्ड’ टीकों की 3.64 लाख खुराक

By भाषा | Updated: January 12, 2021 17:03 IST2021-01-12T17:03:05+5:302021-01-12T17:03:05+5:30

3.64 lakh doses of 'Kovishield' vaccines reached Telangana | तेलंगाना पहुंची ‘कोविशील्ड’ टीकों की 3.64 लाख खुराक

तेलंगाना पहुंची ‘कोविशील्ड’ टीकों की 3.64 लाख खुराक

हैदराबाद, 12 जनवरी तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को कहा कि ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) के कोरोना वायरस टीके ‘कोविशील्ड’ की 3.64 लाख खुराक की पहली खेप उन्हें मिल गई है।

‘स्पाइजेट’ का एक मालवाहक विमान इसे लेकर यहां पहुंचा।

तेलंगाना के जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीनिवास राव ने कहा, ‘‘ सरकार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट’ के टीके कोविशील्ड की 3.64 लाख खुराक मिल गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीकों को 139 केन्द्रों पर भेजा जाएगा, जहां 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा।’’

अधिकारी ने बताया कि 18 जनवरी को अन्य केन्द्रों पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 1,213 केन्द्रों में 1,400 से अधिक काउंटर पर टीके लगाने की व्यवस्था की गई है, जहां अग्रिम मोर्चे पर तैनात 3.10 लाख कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।’’

‘कोविशील्ड’ के डिब्बे अपराह्न साढ़े 11 बजे हवाईअड्डे पर पहुंचे थे और वहां से इन्हें कोटि स्थित टीकों के भंडारण केन्द्र ले जाया गया।

शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने बताया कि हवाईअड्डे के मालवाहक केन्द्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ इन्हें सरकारी केन्द्र भेजा गया।

टीकों के भंडारण केन्द्र पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूजा करने के बाद टीकों के डिब्बों को ‘फ्रीजर’ में रख दिया गया।

राज्य सरकार ने पहले ही राज्य भर में लगभग तीन करोड़ खुराक रखने के लिए ‘कोल्ड चेन स्टोरेज’ की व्यवस्था कर ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3.64 lakh doses of 'Kovishield' vaccines reached Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे