तिरुपति बालाजी मंदिर में भेंट चढ़ाया गया 3.6 किलोग्राम सोना
By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:07 IST2021-10-27T20:07:59+5:302021-10-27T20:07:59+5:30

तिरुपति बालाजी मंदिर में भेंट चढ़ाया गया 3.6 किलोग्राम सोना
तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 27 अक्टूबर तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी ने बुधवार को 3.6 किलोग्राम वजन के सोने के बिस्कुट भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (तिरुपति बालाजी) में भेंट स्वरूप चढ़ाए।
तिरुमला-तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारी ने बताया कि रियल एस्टेट कंपनी ‘एम एंड सी प्रॉपर्टीज डेवेलॉपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ के प्रतिनिधियों ने दर्शन पूजा के बाद टीटीडी के अवर कार्यकारी अधिकारी ए. वेंकट धर्मा रेड्डी को 1.83 करोड़ रुपये मूल्य का सोना मंदिर को भेट स्वरूप दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।