पुडुचेरी में कोविड-19 के 34 नए मामले आए, 44 मरीज ठीक हुए

By भाषा | Updated: December 23, 2020 13:27 IST2020-12-23T13:27:22+5:302020-12-23T13:27:22+5:30

34 new cases of Kovid-19 in Puducherry, 44 patients recovered | पुडुचेरी में कोविड-19 के 34 नए मामले आए, 44 मरीज ठीक हुए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 34 नए मामले आए, 44 मरीज ठीक हुए

पुडुचेरी, 23 दिसंबर पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलकार केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 37,845 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जबकि गत 24 घंटे में 44 लोग ठीक हुए हैं।

सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 44 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई जबकि 350 लोग उपचाराधीन हैं, यह संख्या मंगलवार के 360 उपचाराधीन मरीजों से कम है।

बुलेटिन के मुताबिक पुडुचेरी में 20 नए मामले आए जबकि माहे और कराइकल में क्रमश: 11 और तीन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

सरकार ने बताया कि बुधवार को सामने आए नए मामलों के साथ अबतक केंद्र शासित प्रदेश में 37,845 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 36,866 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को किसी की मौत दर्ज नहीं की गई। हालांकि, अबतक कुल 629 लोगों ने यहां महामारी में जान गंवाई है।

सरकार के मुताबिक पुडुचेरी में मरीजों के ठीक होने की दर 97.41 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 1.66 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 34 new cases of Kovid-19 in Puducherry, 44 patients recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे