पुडुचेरी, 29 नवंबर केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 36,935 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि लगातार 10वें दिन मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।
उन्होंने कहा कि रविवार सुबह दस बजे से पहले के 24 घंटे के दौरान 72 लोगों को छुट्टी दी गई।
अधिकारी ने कहा कि अब भी 489 लोगों का इलाज चल रहा है। 35,846 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। कुल 609 रोगियों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।