महाराष्ट्र में ग्रामीण विकास योजना के तहत 3.23 लाख घर तैयार : मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: June 15, 2021 07:35 PM2021-06-15T19:35:24+5:302021-06-15T19:35:24+5:30

3.23 lakh houses ready under rural development scheme in Maharashtra: Chief Minister | महाराष्ट्र में ग्रामीण विकास योजना के तहत 3.23 लाख घर तैयार : मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में ग्रामीण विकास योजना के तहत 3.23 लाख घर तैयार : मुख्यमंत्री

मुंबई, 15 जून महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि राज्य ग्रामीण विकास विभाग की योजना के तहत पिछले साल नवंबर से तैयार हुए 3.23 लाख घरों से 15 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

ठाकरे ने महा आवास अभियान-ग्रामीण का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य ग्रामीण विकास विभाग ने 100 दिन में आठ लाख आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा था और इनमें से 3.23 लाख आवास पहले ही तैयार हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्व-सहायता समूहों को भी योजना से लाभ हुआ क्योंकि उनके द्वारा प्रवर्तित ‘घरकुल मार्ट’ से निर्माण सामग्री खरीदी गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मकानों का निर्माण पिछले साल 20 नवंबर से शुरू हुआ था और लाभार्थियों में भूमिहीन, निर्माण मजदूर आदि शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3.23 lakh houses ready under rural development scheme in Maharashtra: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे