राजस्थान में 31599 कोरोना पीड़ित, 4 लोगों की मौत; कोटा की महिला जेल में एक साथ 7 बंदी संक्रमित मिले

By धीरेंद्र जैन | Published: July 22, 2020 08:54 PM2020-07-22T20:54:42+5:302020-07-22T20:54:42+5:30

राजस्थान में कोरोना से अब तक 581 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया है।

31599 corona victims in Rajasthan, 4 killed; 7 prisoners found infected in Kota woman jail simultaneously | राजस्थान में 31599 कोरोना पीड़ित, 4 लोगों की मौत; कोटा की महिला जेल में एक साथ 7 बंदी संक्रमित मिले

जयपुर में सबसे ज्यादा 179 की मौत हुई।

Highlightsराजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया हैराजस्थान में कोरोना से अब तक 581 लोगों की मौत हुई है।

जयपुर: राजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया है और प्रदेष में आज सामने आए 226 नये कोरोना मामलों के साथ प्रदेष में संक्रमितों की संख्या 31599 हो गई है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 59 मामले जोधपुर में सामने आए। वहीं, अलवर में 52, अजमेर में 32, जयपुर में 24, कोटा में 21, हनुमानगढ़ में 10, भरतपुर और झुंझुनू में 8-8, दौसा में 4, गंगानगर में 3, बूंदी और बांसवाड़ा में 2-2 और बारां में 1 संक्रमित मिला। वहीं, प्रदेष में 4 लोगों की मौत के बाद कुल मौत का आंकड़ा 581 पहुंचा। प्रदेष में पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 900 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी रिकाॅर्ड 983 नये मरीज मिले थे। 

प्रदेष के कोटा जिले की सेंट्रल जेल में मंगलवार को एक साथ 7 बंदी पॉजिटिव आने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह सभी महिला जेल के बंदी हैं। जेल प्रषासन ने बताया कि पहला मामला 4 दिन पहले मिला था।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 12 लाख 70 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है। और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 31599 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं। वहीं, इन

22889 लोग हो चुके हैं ठीक 

संक्रमितों में से कुल 22889 लोग इस महाकारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 581 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 8129 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। 
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 5049 (इनमें 47 ईरान से आए) केस जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 4472 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2215, पाली में 2111, अलवर में 1966, बीकानेर में 1507, अजमेर में 1292, नागौर में 1161, कोटा में 1120, धौलपुर में 1045, बाड़मेर में 1041, उदयपुर में 1011, जालौर में 953, सीकर में 780, सिरोही में 772, डूंगरपुर में 529, चूरू में 527, झुंझुनूं में 511, राजसमंद में 485, झालावाड़ में 417 और भीलवाड़ा में अब तक 408 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए जा चुके हैं।

इसके अलावा, दौसा में 267, टोंक में 245, करौली में 239, चित्तौड़गढ़ में 223, हनुमानगढ़ में 177, सवाई माधोपुर-प्रतापगढ़ में 162-162, जैसलमेर में 158 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 117, श्रीगंगानगर में 115, बारां में 81 और बूंदी में 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं बीएसएफ के 59 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 182 लोग भी कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं।

अब तक 581 लोगों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 581 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 179 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 73, भरतपुर में 46, कोटा में 30, अजमेर में 28, बीकानेर में 27, नागौर में 20, पाली में 22, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 10, अलवर और सवाई माधोपुर में 9-9, बाड़मेर और सीकर 8-8, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, राजसमंद और करौली में 5-5, झुंझुनू और बारां में 4-4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 34 मरीजों की भी मौत हो चुकी है।

Web Title: 31599 corona victims in Rajasthan, 4 killed; 7 prisoners found infected in Kota woman jail simultaneously

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे