हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 3,040 नए मामले, शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे

By भाषा | Published: April 29, 2021 11:35 PM2021-04-29T23:35:41+5:302021-04-29T23:35:41+5:30

3,040 new cases of Kovid-19 in Himachal Pradesh, educational institutions to remain closed till May 10 | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 3,040 नए मामले, शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 3,040 नए मामले, शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे

शिमला, 29 अप्रैल हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण से 40 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,447 हो गयी। वहीं संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 3,040 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,929 तक पहुंच गयी।

महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य सरकार ने वायरस की रोकथाम के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों को 10 मई तक बंद रखने की घोषणा की है।

राज्य के विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने कहा कि मौत के इन मामलों में 23 दिन के बच्चे की मौत भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 17,835 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिंदल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,241 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 77,576 हो गयी है।

इस बीच, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को 10 मई तक बंद रखने की घोषणा की। इससे पहले सरकार ने एक मई तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,040 new cases of Kovid-19 in Himachal Pradesh, educational institutions to remain closed till May 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे