गढचिरौली में पुलिस की मदद से अलग अलग क्षेत्रों में 300 आदिवासी युवकों को मिली नौकरी

By भाषा | Updated: December 31, 2021 16:52 IST2021-12-31T16:52:52+5:302021-12-31T16:52:52+5:30

300 tribal youth got jobs in different areas with the help of police in Gadchiroli | गढचिरौली में पुलिस की मदद से अलग अलग क्षेत्रों में 300 आदिवासी युवकों को मिली नौकरी

गढचिरौली में पुलिस की मदद से अलग अलग क्षेत्रों में 300 आदिवासी युवकों को मिली नौकरी

नागपुर, 31 दिसंबर महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में पुलिस की पहल से आयोजित किये गये रोजगार मेले में 300 आदिवासी युवकों को अलग अलग क्षेत्रों में नियुक्ति पत्र दिए गए हैं । ये नौकरियां उन्हें होस्पिटेलिटी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्राप्त हुयी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया।

पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि जिले के आदिवासी क्षेत्र के 300 उम्मीदवारों को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मिले हैं ।

इन उम्मीदवारों को अलग अलग क्षेत्रों में नौकरी मिली है ।

गोयल ने बताया कि 2021 की शुरूआत से जिला पुलिस ने दूर दराज के गांवों के आदिवासी युवकों के कल्याण के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 300 tribal youth got jobs in different areas with the help of police in Gadchiroli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे