मिजोरम में कोरोना वायरस के 30 नए मरीज मिले

By भाषा | Updated: April 14, 2021 11:51 IST2021-04-14T11:51:47+5:302021-04-14T11:51:47+5:30

30 new corona virus patients found in Mizoram | मिजोरम में कोरोना वायरस के 30 नए मरीज मिले

मिजोरम में कोरोना वायरस के 30 नए मरीज मिले

आइजोल, 14 अप्रैल मिजोरम में 30 और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बुधवार को कुल मामले बढ़कर 4,685 हो गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 25 आइजोल जिले के हैं जबकि तीन कोलासिब और दो सरछिप के हैं।

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 20 ने हाल फिलहाल में यात्रा की है।

पूर्वोत्तर राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 36 नए मामले आए थे।

मिरोजम में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 204 है जबकि 4,469 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं, वहीं 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि अबतक कम से कम 84,673 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

राज्य को आज कोविड रोधी टीके की 50,000 खुराकें मिलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 30 new corona virus patients found in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे