जम्मू कश्मीर: सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी, लश्कर के टॉप कमांडर मुदस्सिर पंडित को एनकाउंटर में किया ढेर

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 21, 2021 08:25 IST2021-06-21T08:25:45+5:302021-06-21T08:25:45+5:30

रविवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया । इसमें लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य आतंकी मुदासिर पंडित भी मारा गया ।

3 terrorists including top lashkar man killed in sopore encounter police jammu kashmir manoj sinha umar abdullah | जम्मू कश्मीर: सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी, लश्कर के टॉप कमांडर मुदस्सिर पंडित को एनकाउंटर में किया ढेर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसोपोर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों सहित दो पुलिसकर्मियों की मौतइस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकवादी मुदासिर पंडित भी मारा गया इस हमले की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कड़ी निंदा की

जम्मू-कश्मीर :  पुलिस ने कहा कि जम्मू कश्मीर के सोपोर में रविवार रात हुई मुठभेड़ में आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा एक शीर्ष कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गए । यह आतंकवादी सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के तहत मुठभेड़ में मारे गए ।

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एएनआई से कहा कि  'हाल ही में 3 पुलिसकर्मियों, दो पार्षदों और दो नागरिकों की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकवादी मुदासिर पंडित सोपोर मुठभेड़ में मारा गया है । मुठभेड़ में कुल 3 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मारे गए हैं । '

सुरक्षाबलों ने 12 जून को उत्तरी कश्मीर शहर में एक आतंकवादी हमले के बाद सोपोर और उसके आसपास के कई इलाकों में अभियान शुरू किए गए । लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की राजनीतिक स्पेक्ट्रम में व्यापक निंदा हुई ।

यह हमला तब हुआ जब सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल को कोरोना नियमों का उचित ढंग से पालन कराने के लिए मुख्य शहर में तैनात किया गया था । पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि यह हमले में कॉन्स्टेबल वसीम और शौकत के रूप में पहचाने गए चार पुलिसकर्मियों में से दो की मौत हो गई है । घटना में सड़क किनारे ठेला लगाने वालों समेत तीन नागरिक घायल हो गए । इनमें से दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हमले के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, 'सोपोर बारामुला में नागरिक और सुरक्षाकर्मियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं । इस हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है । घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं ।'

उन्होंने कहा कि 'हिंसा की अपराधी मानवता के दुश्मन है और इस तरह के घृणित और कायरतापूर्ण कृतियों को बख्शा नहीं जाएगा । पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है ।

Web Title: 3 terrorists including top lashkar man killed in sopore encounter police jammu kashmir manoj sinha umar abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे