बिहार के लखीसराय जिले में गुरुवार को सुबह-सुबह हुए एक भीषण सड़क में 3 इंजीनियरिंग छात्रों की हुई दर्दनाक मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: July 31, 2025 16:09 IST2025-07-31T16:09:31+5:302025-07-31T16:09:35+5:30

बताया जाता है कि तीनों छात्र ऑटो रिक्शा से जमुई की तरफ से आ रहे थे। वे संभवतः अपने शिक्षण संस्थान या घर की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

3 engineering students died tragically in a horrific road accident in Bihar's Lakhisarai district on Thursday morning | बिहार के लखीसराय जिले में गुरुवार को सुबह-सुबह हुए एक भीषण सड़क में 3 इंजीनियरिंग छात्रों की हुई दर्दनाक मौत

बिहार के लखीसराय जिले में गुरुवार को सुबह-सुबह हुए एक भीषण सड़क में 3 इंजीनियरिंग छात्रों की हुई दर्दनाक मौत

पटना:बिहार में लखीसराय जिले और जमुई जिले के सीमा पर तेतरहाट थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह-सुबह हुए एक भीषण सड़क में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना लखीसराय के तेतरहाट थाना क्षेत्र में घटी, जहां एक अज्ञात वाहन ने छात्रों के ऑटो को टक्कर मार दी। बताया जाता है कि तीनों छात्र ऑटो रिक्शा से जमुई की तरफ से आ रहे थे। वे संभवतः अपने शिक्षण संस्थान या घर की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही तेतरहाट थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत छात्रों की पहचान अभी तक पूरी तरह नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वे इंजीनियरिंग के छात्र थे। पुलिस छात्रों के पहचान और उनके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार हादसा इतना खौफनाक था कि टक्कर के बाद ऑटो कई मीटर तक घसीटता चला गया। छात्रों के शव सड़क पर बिखर गए और चारों ओर मातम पसर गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को नाजुक हालत में नजदीकी अस्पताल भेजा। 

घटना को अंजाम देने वाला वाहन टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। तेतरहाट थाना प्रभारी ने बताया कि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस दिल दहला देने वाले हादसे से हादसे का मंजर इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। एक चश्मदीद ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि हम सब दौड़ पड़े। ऑटो पूरी तरह से पिचक चुका था और छात्र सड़कों पर तड़प रहे थे।

Web Title: 3 engineering students died tragically in a horrific road accident in Bihar's Lakhisarai district on Thursday morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे