दिल्ली में कोविड-19 के 290 नए मामले आए

By भाषा | Updated: December 26, 2021 19:43 IST2021-12-26T19:43:10+5:302021-12-26T19:43:10+5:30

290 new cases of Kovid-19 came in Delhi | दिल्ली में कोविड-19 के 290 नए मामले आए

दिल्ली में कोविड-19 के 290 नए मामले आए

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 290 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को यहां साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली।

विभाग के मुताबिक, इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई और मृतक संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 1103 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 583 गृह पृथक-वास में हैं।

वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 290 new cases of Kovid-19 came in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे