पंजाब में कोविड-19 के 290 मामले, 15 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:38 IST2021-07-01T22:38:30+5:302021-07-01T22:38:30+5:30

290 cases of Kovid-19 in Punjab, 15 more patients died | पंजाब में कोविड-19 के 290 मामले, 15 और मरीजों की मौत

पंजाब में कोविड-19 के 290 मामले, 15 और मरीजों की मौत

चंडीगढ़, एक जुलाई पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 290 नए मामले आए। इन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कोरोना वायरस से 5,95,899 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 15 और संक्रमितों की मौत होने से राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 16,072 हो गई है। यह जानकारी यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक अमृतसर में 37 नए मामले आए जबकि मोहाली और बठिंडा में क्रमश: 32 और 27 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं, नवीनतम मौत के मामले अमृतसर, बरनाला और फजलिका सहित कई जिलों से आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक इस समय पंजाब में 2,961 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 105 अति गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं। राज्य में संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 0.57 प्रतिशत रही।

चिकित्सा बुलेटिन के मुताबिक गत दिन 443 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 5,76,866 मरीज ठीक हो चुके हैं। अबतक राज्य में 1,09,47,245 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में संक्रमण के 10 नए मामले आने के साथ अबतक आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 61,687 हो गई है। यहां जारी चिकित्सा बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है जबकि 149 मरीज उपचाराधीन हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 60,730 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं जिनमें 22 मरीज कल संक्रमण मुक्त हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 290 cases of Kovid-19 in Punjab, 15 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे