पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: September 9, 2021 22:23 IST2021-09-09T22:23:52+5:302021-09-09T22:23:52+5:30

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
चंडीगढ़, नौ सितंबर पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार, अब तक संक्रमण के 6,00,940 मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य में कोविड-19 से अब तक 16,451 मरीजों की मौत हो चुकी है। मोहाली में सात और बरनाला तथा पठानकोट में संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया।
पंजाब में अभी 320 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 5,84,169 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण के चार नए मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।