पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2,840 नए मामले आए, 15 की मौत
By भाषा | Updated: March 11, 2021 23:21 IST2021-03-11T23:21:55+5:302021-03-11T23:21:55+5:30

पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2,840 नए मामले आए, 15 की मौत
पुणे, 11 मार्च महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2,840 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद जिले में कुल मामले 4,28,344 पहुंच गए।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 15 मरीजों की मौत के बाद अबतक 9,356 संक्रमितों की जान जा चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सामने आए मामलों में से 1,504 पुणे महानगरपालिका क्षेत्र के हैं जहां कुल मामले 2,13,025 हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि दिन में 675 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पिंपरी- चिंचवाड क्षेत्र में 815 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 1,11,515 हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।