मुंबई, 17 नवंबर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,840 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,52,509 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 68 लोगों की मौत हो गयी है जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 46,102 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 5,123 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई। इससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 16,23,503 हो गयी है ।
अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 81,925 मरीजों का इलाज चल रहा है ।
मुंबई शहर में कोविड-19 के 541 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,70,660 हो गयी है। शहर में 14 और मरीजों की कोविड-19 के कारण जान जाने से इस महामारी के मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,599 हो गयी।
पुणे में संक्रमण के 145 जबकि नागपुर में 115 नए मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।