तिरूवनंतपुरम, एक अप्रैल केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2798 नये मामले सामने आये हैं जबकि 1,835 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं । प्रदेश में 26,000 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी ।
मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में महामारी के कारण हाल ही में 11 और लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद मरने वालों की संख्या 4,632 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 11,27,382 है जिनमें से 10,96,239 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,201 पर पहुंच गयी है।
बयान में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कोविड रोधी टीके की कुल 36,31,372 खुराक लोगों को दी गयी है । इसमें से 32,21,294 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 4,10,078 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।
इसमें कहा गया है कि अब तक प्रदेश में 1,32,13,211 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।