ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 271 नए मामले, दो रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: November 11, 2021 14:42 IST2021-11-11T14:42:43+5:302021-11-11T14:42:43+5:30

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 271 नए मामले, दो रोगियों की मौत
भुवनेश्वर, 10 नवंबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 271 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 10,44,699 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में दो रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 8,370 हो गई है। विभिन्न रोगों के कारण 53 अन्य रोगियों की भी मौत हुई है।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,932 है। कुल 10,33,344 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटे में 317 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राज्य के नौ जिलों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। पांच जिलों में कोविड के उपचाराधीन मरीज दस से कम हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 2.66 करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक और 1.31 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।