मिजोरम में कोविड-19 के 267 नए मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Published: June 6, 2021 11:08 AM2021-06-06T11:08:59+5:302021-06-06T11:08:59+5:30

267 new cases of Kovid-19 in Mizoram, one patient died | मिजोरम में कोविड-19 के 267 नए मामले, एक मरीज की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 267 नए मामले, एक मरीज की मौत

आइजोल, छह जून मिजोरम में 46 बच्चों समेत कम से कम 267 लोग रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले 13,567 पर पहुंच गए हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शनिवार रात को जोराम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में संक्रमण से कोलासिब जिले के 92 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने से कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 53 हो गयी है।

इसमें कहा गया है कि संक्रमण के 267 नए मामलों में से 202 आइजोल जिले से सामने आए और बाकी के 65 मामले कोलासिब, चम्फई, सिआहा, लुंगलेई, लॉन्गतलई, सैतुअल, मामित और सेरचिप जिलों से सामने आए।

बयान में कहा गया है कि दो मरीजों ने यात्रा की थी जबकि बाकी के 265 मामले स्थानीय रूप से संक्रमण के संपर्क में आए लोगों के हैं। 94 मरीजों में कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए।

मिजोरम में 3,363 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 10,151 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 74.83 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.39 प्रतिशत है। राज्य में अभी कोविड-19 के लिए 4,09,868 नमूनों की जांच हो चुकी है।

मिजोरम में अभी तक 3,23,535 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 267 new cases of Kovid-19 in Mizoram, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे