दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नये मामले सामने आये, सात और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 22, 2021 21:39 IST2021-01-22T21:39:04+5:302021-01-22T21:39:04+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नये मामले सामने आये, सात और लोगों की मौत
नयी दिल्ली, 22 जनवरी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नये मामले सामने आये और इस महामारी के कारण सात और मरीजों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या 6,33,542 से अधिक हो गई है और मृतकों की संख्या 10,789 पर पहुंच गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार शहर में इस समय 2,060 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.37 प्रतिशत हो गई।
बृहस्पतिवार को संक्रमण की दर 0.28 प्रतिशत थी।
बुलेटिन के अनुसाार अब तक इस महामारी से 6,20,693 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है या वे शहर से बाहर चले गये है।
इसके अनुसार, कोविड अस्पतालों में कुल 9,068 बिस्तरों में से 8,125 रिक्त हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।